आजमगढ़: कुमार कोचिंग इंस्टीट्यूट में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।ध्वजारोहण संस्था के संरक्षक प्रेम चंद श्रीवास्तव ने किया । तत्पश्चात छात्रों ने राष्ट्रगान किया तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।जिसकी अध्यक्षता संरक्षक शारदा लाल ने किया । सर्वप्रथम छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना की गईं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संरक्षक प्रेम चंद श्रीवास्तव ने कहा कि इस देश को बनाने में सरदार वल्लभभाई पटेल का अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। यद्यपि के देश के आजादी के बाद सभी लोगों ने अपने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया ।आजादी हमारे देश के नौजवानों के बलिदानों के वजह से मिली जिसे हमें और आपको इसे बचाना है।और यह देश पहले की तरह सोने की चिड़िया कही जाती थी आज भी उसी स्थान पर खड़ी होने जा रही है ।एस पी पांडे ने कहा कि यह देश आज भी अपने आन बान शान पर मर मिटने वाला देश है । हमारी माटी मै और मेरा देश ..हमारे लिए स्वाभिमान है । इस देश में जय जवान और जय किसान सदैव अमर रहेंगे । कार्यक्रम में मधुरिमा उपाध्याय अपने बेहतरीन अंदाज में बताया कि वास्तव में हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छू रहा है ।chandrayaan-3 का अंतरिक्ष में सफल प्रक्षेपण किया जाना एक इसका सीधा उदाहरण है । कि हम विश्व में कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं ।संस्था के प्रबंध निदेशिका अनीता श्रीवास्तव ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए । मानसिंह ने कहा की जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी ,जननी जन्मभूमि स्वर्ग से भी बढ़कर होता है हमारे देश के नौजवान हमारे देश के किसान हमारे देश के युवा इस देश की प्रगति के लिए सदैव तत्पर हैं और कोई भी इसमें खलल पैदा नहीं कर सकता। सरहद पर जो भी वीर है सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी है।अध्यक्ष राम जन्म चौधरी ने युवाओं का आवाहन किया कि वह देश के लिए अपना सर्वोच्च न्योछावर करने के लिए तत्पर रहे । आजादी में कई लोगों ने अपना सर्वस्व निछावर कर दिया है ।स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि अपना सुधार करना ही देश की सच्ची सेवा है । आईए आज हम प्रण लें कि हम अपने देश के लिए मर मिटेंगे । कार्यक्रम में के.पी.यादव,अंकित श्रीवास्तव, मुन्ना श्रीवास्तव, अनिता राय ,भरत कुमार ,एसपी पांडे, राम विजय यादव, मुकेश विश्वकर्मा ,मानसिंह, सुनील यादव संतोष ,अनीता श्रीवास्तव ,रामजन्म चौधरी, रश्मि श्रीवास्तव ,अमन श्रीवास्तव, इंदू मौजूद रहे आदि लोग मौजूद रहे कार्यक्रम का सफल संचालन मानसिंह ने किया ।