आजमगढ़ जिले में चल रहा था धर्मांतरण का खेल, हिंदुओं को मुस्लिम बनाने का किया जा रहा था प्रयास

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के लालगंज के चिरकिहिट गांव में देर रात धर्मांतरण का मामला सामने आया है। इस गांव में देर रात त्रिसूल गाड़कर मुस्लिम धर्मगुरूओं की फोटो लगाकर हिंदू समाज के लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बरगलाया जा रहा था। इसके लिए बकायदा तैयारियां भी की गई थी। इस पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुक देने के लिए कव्वाली का भी आयोजन किया गया। इस कव्वाली को करने के लिए बलरामपुर के गायक फरीद अहमद को बुलाया गया। कार्यक्रम के बहाने उपस्थित जनता को हिंदू धर्म की कमियां बताकर मुस्लिम धर्म को अच्छा बताया जा रहा था और लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बरगलाया जा रहा था। इस बात की सूचना देर रात मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन आरोपियों में 16 पुरूष और दो महिलाएं हैं। यह आरोपी आजमगढ़, मऊ, गोंडा, बलरामपुर जिलों के रहने वाले हैं और लोगों को पैसे की भी लालच दे रहे थे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर जिले के एसपी अनुराग आर्य पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से सात त्रिसूल, दो मुस्लिम धर्मगुरूओं की फोटो, हारमोनियम, साउंड बाक्स, खाना बनाने के लिए आया भगोना और सामान, अर्टिका कार, बुलेट, टेंपों के साथ एक जनरेटर भी बरामद किया है। हालांकि पुलिस की छापेमारी की सूचना मिलते ही कई आरोपी फरार हो गए हैं।

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया की बुधवार देर रात्रि मुखबिर के जरिए पुलिस को सूचना प्राप्त हुई मौके पर पहुंची पुलिस ने दबिश देकर कुल 18 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। गांव निवासी अवधेश पासी के घर धर्म परिवर्तन कराने के उद्देश्य से एकत्र हुए थे। इस गिरोह का सरगना सिकंदर पुत्र सज्जाद आजमगढ़ के बरदह थाना क्षेत्र के मैनपुर गांव निवासी है। इसके द्वारा अवधेश पासी के घर पर मजार स्थापित कर धार्मिक चिन्ह लगाकर तकरीर की जा रही थी। बीमारी ठीक करने और आने प्रलोभन देकर धर्मांतरण की कोशिश हो रही थी। पुलिस से हुई पूछताछ में अवधेश पासी ने बताया कि वह पिछले चार-पांच साल से बाराबंकी के देवा शरीफ जाता रहा है जहां उसकी मुलाकात सिकंदर से हुई जो वहां झाड़-फूंक का काम करता है। और बीमारी ठीक करने का दावा करता है। सिकंदर अपने साथ गांव वालों की टीम लेकर चलता है। जो पांच 6 घंटे तक लगातार कार्यक्रम करके लोगों विचार प्रवचन करने में सिकंदर की सहायता करती थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से तीन धार्मिक चिन्ह त्रिशूल और महिलाओं द्वारा धारण किया जाने वाले बुर्के, कव्वाली संबंधित सामान आर्टिका गाड़ी बुलेट टेंपो आदि बरामद किया गया है। और बताया कि पूरे प्रकरण की जांच के लिए सीओ लालगंज के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। आरोपियों से एलआईयू और अन्य एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है।

आजमगढ़ में आए दिन हो रही धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर बजरंग दल के गोरक्ष प्रांत के सह संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी का कहना है कि पहले ईसाई मशीनरी द्वारा हिंदू धर्म के गरीब और भोले-भाले लोगों को गुमराह किया जा रहा था। अब मुस्लिम समाज के लोग भी धर्मांतरण करा रहे हैं जो निश्चित रूप से चिंता का विषय है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि इसकी गंभीर जांच कराएं कि कहीं धर्मांतरण के पीछे कोई अंतरराष्ट्रीय साजिश तो नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *