हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में समस्त माइक्रो आब्जर्वर को दिया गया प्रशिक्षण

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पी0 शंकर, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विशाल भारद्वाज एवं मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना की उपस्थिति में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में समस्त माइक्रो आब्जर्वर को प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ0 पी0 शंकर ने कहा कि आप लोक आब्जर्वर के आंख और कान की तरह होते हैं। उन्होने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर पोलिंग पार्टी का हिस्सा नहीं है। उन्होने कहा कि जनपद में जितने भी क्रिटिकल/ संवेदनशील बूथ हैं, उनकी रिपोर्ट तैयार कर उपलब्ध करायें। उन्होने कहा कि माइक्रो आब्जर्वर किसी भी प्रकार की सूचना को डायरेक्ट रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर माइक्रो आब्जर्वर तुरन्त फोन या मैसेज नही करेंगे, बल्कि उस समस्या का समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे, यदि माइक्रो आब्जर्वर द्वारा समस्या का समाधान नही हो पा रहा है, तभी सूचित करेंगे, जिस पर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि मतदान के दिन मतदान प्रारम्भ होने से 90 मिनट पहले मॉकपोल किया जायेगा, जिसमें जहां पर आप लोग उपस्थित रहेंगे, वहां पर आप मॉक पोल की प्रक्रिया पर ध्यान देते हुए सकुशल मॉक पोल करायेंगे।
जिलाधिकारी श्री विशाल भारद्वाज ने कहा कि इस निर्वाचन में हम सबको बिलकुल निष्पक्ष रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन करना है, हमारी जो भी व्यक्तिगत राजनैतिक राय हो, उस राय को अपने तक ही सीमित रखेंगे। उन्होने कहा कि समस्त माइक्रो आब्जर्वर मा0 प्रेक्षक के प्रतिनिधि के रूप में इस बात को देखने के लिए वहां तैनात हैं कि निर्वाचन कर्मी अपने दायित्वों का निर्वहन निष्पक्ष होकर कर रहे हैं या नहीं। उन्होने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उसका शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। उन्होने माइक्रो आब्जर्वर से कहा कि मतदान के दिन आप हर बात पर नजर रखेंगे, तभी आप अपने आख्या में उस बात को दर्ज कर पायेंगे, यह तभी सम्भव है जब आप भी निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में जानते रहेंगे। उन्होने कहा कि पोलिंग बूथ के अन्दर पूर्ण निर्णय लेने का अधिकारी केवल पीठासीन अधिकारी का होता है। उन्होने कहा कि पोलिंग बूथ के अन्दर मतदाता के अतिरिक्त केवल अधिकृत व्यक्ति ही प्रवेश कर सकता है।
स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इं0 कुलभूषण सिंह ने प्रशिक्षण में समस्त माइक्रो आब्जर्वर को 18 बिन्दुओं की चेकलिस्ट के बारे में विस्तार से बताया, जिसमें ईवीएम के माध्यम से मॉकपोल करना, मतदाताओं की पहचान करना, अमिल स्याही लगाना, पोस्टल बैलेट एवं ईडीसी वोटर, एएसडी वोटर, ईवीएम की सीलिंग, 17ए मतदाता रजिस्टर, 17सी मतपत्र लेखा के विषय में विस्तार से बताया।
सभी माइक्रो आब्जर्वर ने ईवीएम से हैण्ड्स आन ट्रेनिंग लिया, जिसमें कनेक्शन करना, मॉकपोल करना एवं मॉकपोल के उपरान्त सीआरसी करना तथा क्लोज बटन दबाकर मॉकपोल का मतदान समाप्त करना, फिर स्विच ऑफ करके ईवीएम को सील करना, आदि स्वयं करके देखा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह सहित समस्त माइक्रो आब्जर्वर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *