रेनबो नेशनल स्कूल के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान पर सेमिनार का किया गया आयोजन

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

बिलरियागंज स्थित रेनबो नेशनल स्कूल के प्रांगण में मतदाता जागरूकता अभियान एवं शिक्षा का अधिकार पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिससे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला जज एवं सचिव( विधिक सेवा प्राधिकरण) धनंजय कुमार मिश्रा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला प्रोबेशन अधिकारी ध्रुव कुमार त्रिपाठी जी, खंड शिक्षा अधिकारी बिलरियागंज रत्न शंकर पाण्डेय जी,लोकदायित्व न्यास के संयोजक पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में समस्त छात्र- छात्रा, शिक्षक एवं अभिभावक शामिल थे मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्रबंधक डॉ.जेपी पाण्डेय जी ने किया मुख्य अतिथि धनंजय कुमार मिश्रा ने कहा कि लोगों को घरों से निकलकर अधिक संख्या में मतदान करना चाहिए जिससे भारत का लोकतन्त्र मजबूत बने। विशिष्ट अतिथि पवन कुमार सिंह ने कहा कि पहले मतदान फिर जलपान विद्यालय प्रबंधक डॉ. जे.पी.ने कहा कि सभी का कर्तव्य है की घरों से निकलकर मतदान करना चाहिए अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रियंका त्रिपाठी जी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *