अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बैठक

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में दिनांक 10 नवंबर 2023 को अष्टम आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में “हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद” कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु बैठक आयोजित की गई।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को सफल संपन्न कराने हेतु समस्त संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देशानुसार 10 नवंबर को आयुर्वेद दिवस बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लाह के साथ मनाया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देश दिया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय स्थापित कर स्कूल तथा कॉलेज में छात्र/छात्राओं को आयुर्वेद से संबंधित औषधीय पौधों के बारे में जानकारी दी जाए तथा इन छात्रों के द्वारा औषधीय पौधों का हर्बल गार्डन भी तैयार कराया जाए। उन्होने कहा कि स्कूलों में चित्रकारी एवं अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित करायी जाय। इसी के साथ ही आयुर्वेद दिवस पर छात्रों में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं यथा-कला, स्लोगन, पोस्टर, आर्ट फिल्म, प्रश्नोत्तरी, निबन्ध, वाद-विवाद आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन कर आयुर्वेद के सम्बन्ध में जानकारी दी जाय। उन्होंने कहा कि किसानों को औषधीय पौधों की जानकारी दी जाए तथा इसकी खेती हेतु किसानो को प्रेरित भी किया जाए एवं फसल हेतु हर्बल कीटनाशक के छिड़काव हेतु प्रेरित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जन सामान्य को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी दी जाए तथा संतुलित भोजन, उचित आहार/बिहार, दिनचर्या, ऋतुचार्य एवं योगाभ्यास एवं व्यायाम तथा भोजन में मोटे अनाज को सम्मिलित करने हेतु भी जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सालयों में जनमानस के लाभ एवं जागरूकता हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाए, जिसमें अनुभवी चिकित्सकों द्वारा चिकित्सा परामर्श दिया जाए एवं औषधियों का वितरण भी किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि इस कार्यक्रम से स्थानीय सामाजिक संगठनों को भी जोड़ा जाय।
बैठक में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉक्टर गीता वर्मा ने आयुर्वेद दिवस के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, जिला कृषि अधिकारी डॉ0 गगनदीप सिंह, जिला उद्यान अधिकारी श्री हरिशंकर राम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका आजमगढ़ सहित संबंधित अधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *