फर्जी पुलिस इंस्पेक्टर बनकर वाहन चालकों को धमकाकर वसूली करने वाला एक अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

वादी मुकदमा अजीत यादव पुत्र स्व0 रामचन्दर यादव निवासी जगदीशपुर थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ के द्वारा थाना स्थानीय पर प्रा0पत्र दिया गया कि दिनांक 06.11.23 को वादी अपने ट्रक से गिट्टी लादकर आ रहा था कि समय करीब 4.30 बजे भोर मे मुहम्मदपुर से फरिहा मार्ग पर एक व्यक्ति सड़क पर पुलिस इन्सपेक्टर की वर्दी मे गाड़ी को हाथ से रोकने का इशारा किया गाडी रोकने पर वादी को डराधमका कर भय मे डालकर जान से मारने की धमकी देने लगा तथा गाली गलौज देते हुए 5000 हजार रूपये की मांग करने लगा वादी द्वारा भयभीत होकर 2000/ रूपये दे दिया गया।
उस व्यक्ति के वर्दी के नेम प्लेट पर मुकेश पाण्डेय लिखा था वादी को उक्त व्यक्ति के फर्जी होने का संदेह हुआ.
जिसपर वादी द्वारा थाना निजामाबाद पर तहरीर दी गई प्राप्त तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0 497/23 धारा 386 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ श्री अनुराग आर्य द्वारा उपरोक्त घटना के सन्दर्भ में जनपदीय स्वाट टीम व थाने की टीम को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया

गिरफ्तारी का विवरण:-
आज दिनांक-07.11.2023 को स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक नन्द कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह व उ0नि0 सौरभ त्रिपाठी मय हमराह को रात्रि में फरिहा चौराहे पर सुरागरसी के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जो पुलिस इस्पेकटर की वर्दी पहने हुए मुकेश पाण्डेय नाम का नेम प्लेट लगाये हुये है फरीदाबाद तिराहे (आजमगढ-शाहगंज मार्ग) पर आने जाने वाले वाहनो आदि को रोककर वाहन चालको को वर्दी का रौब दिखा कर डरा धमका कर पैसे की वसुली कर रहा है।
इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल फरीदाबाद तिराहे (आजमगढ-शाहगंज मार्ग) पर घेराबंदी करके मौके से पुलिस इंस्पेक्टर की वर्दी में मौजूद व्यक्ति से पूछताछ करने पर फर्जी इंस्पेक्टर के रूप पहचान सुनिश्चित कर हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ करने पर अपना नाम मुकेश पाण्डेय पुत्र लल्लन पाण्डेय निवासी ग्राम कुसमहरा थाना कप्तानगंज जनपद आजमगढ़ बताया। मुकदमा उपरोक्त में वांछित होने की पुष्टि होने पर आज दिनांक 07.11.2023 को प्रात: करीब 04:10 बजे गिरफ्तार किया गया। मुकदमा उपरोक्त में धारा 419,420,467,468,471,171,411 IPC की वृद्धि की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *