सिधारी थाना क्षेत्र के तिवारीपुर में महादेवी इंटर कॉलेज के गेट पर आज सुबह स्कूल खुलने के समय पर छात्रों के हुजूम ने श्रेया तिवारी को न्याय दिलाने की मांग को लेकर जबरदस्त हंगामा किया और स्कूलों के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। मौके पर भारी संख्या पर छात्रों के पहुंचने की सूचना पर सीओ सिटी गौरव शर्मा के नेतृत्व में पुलिस फोर्स भी पहुंचकर स्थिति को संभालने में जुटी रही। 1 दिन पूर्व स्कूलों के द्वारा प्रदेश भर में की गई बंदी के विरोध में आज अभिभावक संघ समेत तमाम सामाजिक संगठनों छात्र संघों की तरफ से स्कूलों में बच्चों को ना भेजने की लोगों से अपील की गई थी।
VO: आजमगढ़ में सिधारी क्षेत्र स्थित हरबंशपुर में चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में 31 जुलाई को 11वीं की छात्रा श्रेया तिवारी की संदिग्ध हालत में मौत के मामले में आज बुधवार को एक बार फिर छात्र सड़क पर उतर आए। एक दिन पूर्व मंगलवार को तमाम निजी स्कूलों की तरफ से बंदी का ऐलान किया गया था और बच्चों को स्कूल नहीं आने दिया गया था। आज जब स्कूल खुला तो कई स्कूलों कॉलेजों के छात्र सड़क पर आ गए। सिधारी थाना क्षेत्र के तिवारीपुर में महादेवी इंटर कॉलेज के गेट पर छात्रों का हुजूम स्कूल खुलने के समय पर उमड़ पड़ा और नारेबाजी शुरू हो गई। छात्रों की भीड़ में कई अन्य कॉलेजों के बाहरी छात्र भी शामिल थे। पुलिस फोर्स भी मौके पर पहुंच गई। इसी दौरान छात्रों का हुजूम सड़कों पर जाने वाली बच्चों को ले जा रही स्कूल बसों को रोकने का प्रयास किया। चिल्ड्रन स्कूल की बस को भी छात्रों ने रोकने का प्रयास किया था। किसी प्रकार से पुलिस फोर्स ने रोड पर आवागमन बहाल कराया। बता दे कि कल स्कूलों के द्वारा की गई बंदी के विरोध में आज अभिभावक संघ समेत तमाम समाजिक संगठनों ने लोगों से अपने बच्चों को स्कूल ना भेजने की अपील की थी। स्कूल के गेट पर स्कूल की ही छात्राओं ने अपने शिक्षकों से डर की भी बात कही और श्रेया के समर्थन में कहा कि उसे इतना प्रताड़ित कर दिया गया था कि उसके पास आत्महत्या के अलावा कोई चारा नहीं रह गया था। इसके अलावा भी अन्य छात्र ने जस्टिस फॉर श्रेया के लिए तमाम बातें कहीं।