आजमगढ़: बिलरियागंज थाने पर आकर लिखित तहरीर दिया गया की अभियुक्तों 1- सहजाद पुत्र अफजल साकिन मौजा पाँती बुजुर्ग थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 2- शाह आलम पुत्र इद्रीस साकिन मौजा पाँती बुजुर्ग थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 3- सादिक पुत्र इन्तेखाब साकिन मौजा पाँती बुजुर्ग थाना बिलरियागंज, जनपद आजमगढ़ 4- मोहम्मद अकमल पुत्र एकराम, साकिन मौजा भावारायपुर पट्टी टण्डन राय थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ 5- मोहम्मद सलीम पुत्र परवेज साकिन मौजा जयराजपुर थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 6-वशीउर्रहमान पुत्र मंजूर अहमद साकिन मौजा गुलवाँ गौरी, थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ 7- खुरसेद पुत्र इस्तेयाक, साकिन मौजा रामपुर हज्जामपट्टी थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ द्वारा वादी चाचा शौकत अली पुत्र वली मुहम्मद जो दिमाग से हल्के व मन्दबुद्धि है का लाभ उठाकर वादी के चाचा को जबरदस्ती ले जाकर डरा धमकाकर उनकी जमीन को फर्जी तरीके से अकमल पुत्र एकराम के नाम बिना किसी पैसा दिये बैनामा करा लिया गया। लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय मु0अ0सं0 151/23 धारा 365/420/386/506/34 भादवि पंजीकृत किया गया। अबतक की विवेचना से यह भी ज्ञात हुआ कि विक्रेता शौकत अली को अभियुक्तों द्वारा शादी कराने की लालच देकर विश्वास में लेकर उसे अज्ञात स्थान पर छुपाकर उक्त भूमि का बैनामा कराया गया था ।