आजमगढ़: जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई। जिलाधिकारी ने पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को अवैध एवं ओवरलोडिंग चलने वाले वाहनों का अधिक से अधिक चालान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लगातार चेकिंग अभियान चलाकर नियम के विरूद्ध एवं मानक के विपरीत चलने वाले वाहनों का चालान करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि माल वाहन, यात्री वाहन, बड़े वाहन तथा 14/18 टायर वाले बड़े वाहनों की ओवरलोडिंग को चेक कर आवश्यक कार्यवाई सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग प्रवर्तन कार्य में तेजी लाएं तथा हाईवे पर वाहनों को अवैध तरीके से खड़ा करने पर तथा गलत दिशा में वाहनों के चलाने पर चालान करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्राइवेट यात्री वाहनों के संचालन के लिए समय निर्धारित करें तथा किसी भी दशा में सड़क के बीच में रोककर यात्री न उठाएं। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग प्रत्येक दिन किसी न किसी स्कूली वाहनों का फिटनेस चेक करें। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में बिना फिटनेस के स्कूली वाहन को न चलने दें। उन्होंने कहा कि स्कूली वाहनों की विशेष चेकिंग किया जाए तथा बिना मानक के चलने पर नोटिस दें तथा अन्य आवश्यक कार्यवाई भी की जाए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक विभाग को हेलमेट एवं बिना कागज एवं लाइसेंस के चलने वालों का चालान करना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी को दुकानों के बैनर, प्रचार सामग्री, यूनी पोल एवं अवैध तरीके से लगे बोर्ड/होर्डिंग को तत्काल हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि सड़कों के अवैध कट को चिन्हित कर तत्काल बंद करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि बंद किए गए अवैध कट का सत्यापन भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर डिवाइडर, मार्क को निर्धारित मानक के अनुरूप बनाना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता एवं अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह,र पीडब्ल्यूडी, परिवहन, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।