सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन द्वारा 29/8/23 को रक्षाबंधन के उपलक्ष में बच्चों द्वारा कलात्मक सोच को ध्यान में रखते हुए संस्था साज फाउंडेशन के साथ मिलकर राखी बनाने की कार्यशाला का आयोजन किया। जिसमे दो प्रशिशको प्रिया एवं शिखा जी द्वारा बच्चो को राखी बनना सिखाया गया। जिसमें बच्चों ने जो कि कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के विद्यार्थी हिस्सा बने | 1 घंटे के अंदर बहुत ही सुंदर और कलात्मक रूप से बच्चों ने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया इस कार्यशाला में बनाई गई सुंदर रखियों में से कुछ चयनित राखियां सरहद पर तैनात उन हमारे भाइयों के लिए भी भेजी गई जो रक्षाबंधन की छुट्टी में अपने घर नहीं पहुंच पाते, जिन्होंने हमारे देश की सुरक्षा का बीड़ा उठा रखा है | एवं शहर के पुलिस जो हमारी रक्षा करते है उनके लिए भी बनाई गई। आपको बता दे सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन पिछले कई वर्षो से शहर के शिक्षा से वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कार्य कर रही हैं।
इस बेहतरीन आयोजन के लिए संस्था की संस्थापिका साक्षी पांडेय ने साज फाउंडेशन को धन्यवाद दिया।जिसमे हिमांशु, प्रिय प्रजापति ,शिखा आदि लोग उपस्थिति रहे