आज़मगढ़: मण्डालयुक्त मनीष चौहान की अध्यक्षता में एडीए (आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण) की अवस्थापना समिति तथा 19वीं बोर्ड की बैठक बुधवार को आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि विकास प्राधिकरण के अन्तर्गत कुछ सड़कें आवश्यकता के अनुसार ऊॅंची बनी हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल इन सड़कों का मुआयना कर लें तथा दुर्घटना से बचाव के दृष्टिगत जहॉं सड़कों के किनारे बैरिकेडिंग की आवश्यकता है वहॉं बैरिकेडिंग करायें। इसी के साथ उन्होंने एडीए सचिव को भी निर्देश दिया कि दोनों महायोजनाओं में जो सड़कें सामान्य रूप से सम्मिलित हैं उस पर कार्य कराना शुरू कर दें। मण्डालयुक्त श्री चौहान ने कहा कि प्राधिकरण से निर्गत होने वाली नोटिस के लिए कोई इलेक्ट्रानिक सिस्टम अथवा मास्टर रजिस्टर बनाया जाय ताकि नोटिस का अन्तिम रूप से कोई निष्कर्ष निकल सके। अवस्थापना समिति की पूर्व बैठकों में लिए निर्णय के क्रम में शहर के व्यस्ततम चौराहों पर टै्रफिक सिग्नल लगाये जाने के सम्बन्ध में मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन 7 चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाईट लगाई जानी है उस पर कार्यवाही में तेजी लाई जाये। बेलइसा रेल ओवर ब्रिज के बाद से कमिश्नर कैम्प आफिस तक माइल्ड स्टील ग्रिल के साथ वृक्षारोपण के सम्बन्ध में उन्होंने ग्रिल की प्रस्तावित ऊॅंचाई को कम करते हुए एक मीटर रखने का निर्देश दिया।
बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, एडीए, विशाल भारद्वाज ने कहा कि नगरीय क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय भवनों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जो कार्य अवशेष रह गये हैं उसे शीघ्रता से पूरा करें। उन्होंने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मौके पर जाकर इन विद्यालयों को देख लें, जो जरूरी कार्य हैं उसे इंगित करते हुए उसी के अनुसार कार्य करायें। उन्होंने एडीए की आय के स्रोतों एवं व्यय के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी।
इस अवसर पर एडीए सचिव बैजनाथ, सीओ सिटी गौरव शर्मा, अपर निदेशक, कोषागार विजय कुमार सिंह, मुख्य कोषाधिकारी गिरीश चन्द्र यादव के साथ ही शिक्षा, लोक निर्माण विभाग, पंचायती राज, जल निगम, विद्युत आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।