अराजकतत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार में लगा दी आग

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश शहर | Azamgarh

आजमगढ़: सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली स्थित महावन कालोनी में बुधवार की रात को अराजकतत्वों ने घर के बाहर खड़ी कार में आग लगा दी। जिससे कार जल गयी। वारदात के दौरान अराजकतत्वों का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पीड़ित ने इस संबंध में सिधारी थाना में दो लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। एसओ ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पाही जमीन पाही गांव निवासी अमित कुमार तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी अपने परिवार के साथ सिधारी थाना क्षेत्र के बैठौली स्थित महावन कालोनी में मकान बनवा कर रहते हैं। उन्होंने लगभग ढाई वर्ष पूर्व अपने मित्र मुन्ना वर्मा जनपद देवरियां निवासी से उनकी फाइनेंस में ली गई वैगनार कार को खरीदा था। लोन बाकी होने से अमित के नाम से कार नहीं हो पाया था। जबकि कार के बकाए किस्त का रुपया अमित स्वयं भर रहे थे।

अमित के छोटे भाई अमन उर्फ चंदन तिवारी का कहना है कि उक्त वैगनार कार प्रत्येक दिन की तरह बुधवार कह रात घर के सामने खड़ी थी। रात में लगभग पौने दो बजे दो की संख्या में आए अराजकतत्वों ने उनकी चार पहिया वाहन वैगनार में आग लगा दी। जिससे कार धू धू कर जलने लगा। जबतक लोग कुछ समझ पाते आग विकराल रूप ले लिया। परिवार के लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। कार बुरी तरह से गयी थी। घटना को अंजाम देने के बाद अराजकत्व मौके से भाग गए थे।

इस घटना को अंजाम देने वाले दोनों अराजकतत्वों की फुटेज सीसी कैमरे में कैद हो गईद। पीड़ित ने इस घटना की सूचना डायल 112 को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल के बाद वापस लौट गई। दूसरे दिन पीड़ित व्यक्ति ने दो लोगों के खिलाफ सिधारी थाना में नामजद तहरीर दी है। सिधारी थाने के प्रभारी इंस्पेक्टर रूपेश सिंह ने कहा कि तहरीर मिली है, जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *