अधिवक्ता परिषद के तत्वाधान में दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ के सभागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गुरुवार को एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।इस अवसर पर वक्ताओं ने महिला कल्याण व सरकारी शिक्षा नीति पर व्यापक प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि व प्रमुख समाजसेवी हिना देसाई ने आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में महिला पहले की अपेक्षा ज्यादा साक्षर व अपने विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक व समझने में सक्षम हुई है। महिलाएं रोजगार के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रही है। सरकार भी विभिन्न माध्यमों से ग्रामीण अंचलों में जाकर महिलाओं को जागरूक करने का काम कर रही है तथा उनके कर्तव्य अधिकारों से अवगत कराकर जागरूक करने का कार्य कर रही है। लेकिन दुर्भाग्य है कि अधिकार तो सभी मांग रहे हैं, लेकिन कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं हो पा रहा है। अन्य वक्ताओं में अधिवक्ता परिषद के प्रांतीय उपाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह, जिलाध्यक्ष राधेश्याम मालवीय,जिला उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह शामिल थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रूपा गुप्ता एडवोकेट ने की। संचालन मोनिका सिंह एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर अधिवक्ता उषा यादव, निर्मल वर्मा, कुसुम लता, प्रेमा पांडे, रीता यादव, अश्वनी राय, राजेश सिंह पाराशर समेत अनेक अधिवक्ता उपस्थित रहे।