नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर ने कार्यालय पर किया झंडारोहण

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: 15 अगस्त आजादी के 77वें वर्षगाँठ के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर द्वारा ने गुरुटोला वार्ड के सभासद व जिला योजना समिति के सदस्य मोहम्मद अफजल के गुरुटोला स्थित आवास व कार्यालय पर झंडारोहण किया।
स्वतंत्रता दिवस के इस ऐतिहासिक अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष द्वारा जब ध्वजारोहण किया गया तो लोगों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सम्मानित करते हुए राष्ट्रगान जन गण मन अधिनायक जय हो भारत भाग्य विधाता गाकर लोग देश प्रेम में सराबोर हुए।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष सरफराज आलम मंसूर ने कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले उन वीर शहीद सपूतो के त्याग व बलिदान की गाथा को याद करते हुए उन्हें नमन करते हुए उनके दिखाए रास्तों पर चलना ही हम सभी का उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी।उन्होंने ध्वजारोहण के अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित नगर के सम्मानित सभादगणों, प्रबुद्धजन, प्रतिष्ठित व्यापारी,समाजसेवी संगठन आदि उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वजो ने देश को आजाद कराने में अपने प्राणो का आहूत दिया तो देश 15 अगस्त सन् 1947 को आजादी हुआ। जिनके शौर्य और पराक्रम के बदौलत आज शहीदों के पथ प्रदर्शक के रूप में आजादी का जश्न धूमधाम से पुरे देश में मनाया जा रहा है।
इस अवसर पर सभासदगणों में तारिक फैशल, पुनीत राय, अतुल सिंह, सतेंद्र, वीरेंद्र यादव, महताब आलम कुरैशी, संतोष सोनकर, मनोज यादव व मनीष कृष्ण साहिल, निशीथ रंजन तिवारी, अमित वर्मा, ओमप्रकाश ठठेरा, विजय श्रीवास्तव, राजेश सिंह, जैगम अब्बास, मुन्ना ईदरिसी, डॉ. तारीक, खालिद, मोहम्मद सैफ, शादाब बाबू, अरविंद चौरसिया के साथ सैकड़ों लोग व छोटे बच्चे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिकों को मधुर मिष्ठान का वितरण भी करवाया गया।
इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में आये हुए सभी आगंतुकों के प्रति आयोजक मोहम्मद अफजल ने आभार व्यक्त किया।
-मोहम्मद अफजल
सभासद, गुरुटोला
सदस्य- जिला योजना समिति, आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *