आजमगढ़: अभिभावकों की आवाज को मुखर रखने वाले उत्तर प्रदेश अभिभावक महासंघ ने अपने संगठन कार्यकारिणी का विस्तार किया और आगामी कार्ययोजनाओं पर मंत्रणा करते हुए संगठन के संघर्ष को तेज करने का निर्णय लिया। सोमवार को बिजौरा स्थित विवेक अग्रवाल के आवास पर हुए बैठक को संबोधित करते हुए महासचिव गोविन्द दुबे ने कहाकि संगठन अपने नीतियों और उद्देश्यों को लगातार पूर्ण करते हुए अभिभावकों के हित में अपना संघर्ष जारी रखे हुए हैं लेकिन आज भी संगठन की जो प्रमुख मांगें है जब तक उसे शासन-प्रशासन पूरा नहीं करेगा तब तक हम चुप नहीं बैठेंगे। उन्होंने नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए आगे कहाकि संगठन को मजबूत करके ही अपनी आवाज को शासन-प्रशासन तक पहुंचाया जा सकता है। आज महासंघ के पीछे अभिभावकों का जो जनसमूह खड़ा है उसकी आशाओं पर खरे उतरने की जिम्मेदारी जिला कार्यकारिणी की है। हम सभी अभिभावकों की सशक्त आवाज बनकर ही समाज के प्रत्येक तबके के बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने में अपनी महती भूमिका निभा सकते है। उन्होंने संगठन के नए पदाधिकारियों के नाम की घोषणा करते हुए बताया कि आजमगढ़ का जिलाध्यक्ष सत्या सिंह परिहार, सचिव विवेक अग्रवाल, उपाध्यक्ष रेनू देवी, सहसचिव अमितलता सिंह, विजयलक्ष्मी शुक्ला, डीएन सिंह, अनिल तिवारी, चन्दन सिंह, संजय वर्मा, जितेन्द्र सिंह, आशा वर्मा, सुजीत मिश्रा को नामित किया गया वहीं कोषाध्यक्ष आलोक कुमार पाठक व विधिक सलाहकार ज्योति प्रकाश श्रीवास्तव को घोषित किया गया।
जिलाध्यक्ष सत्या सिंह व सचिव विवेक अग्रवाल ने संयुक्त रूप से कहाकि संगठन ने जो दायित्व हमें दिया है उसके लिए हम आभारी है। अभिभावकों की तमाम समस्याओं का निस्तारण तीव्र गति से कैसे होगा इसको लेकर शीध्र ही एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी और सबके सामंजस्य के दृष्टिगत आगामी कार्ययोजना तैयार किया जाएगा। साथ ही संगठन एक सदस्यता अभियान चलाएगा जिसमे अधिक से अधिक अभिभावकों को जोड़कर स्कूल प्रबंधन द्वारा किए जा रहे नियमविरूद्ध कार्यो पर रोक लगाने का काम करेगा। नए पदाधिकारियों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर बधाई दिया और अभिभावकों के हितों में आवाज उठाने का संकल्प दोहराया।
इस अवसर पर महासंघ के साथी मौजूद रहे।