श्रेया तिवारी संदिग्ध मौत के मामले में एसपी की बड़ी कार्रवाई चिल्ड्रन कॉलेज के प्रिंसिपल क्लास टीचर हुए गिरफ्तार

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: चिल्ड्रेन गर्ल्स कॉलेज की 11वीं की छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में पुलिस ने आरोपित प्रिसिपल सोनम मिश्र पत्नी प्रणव मिश्रा निवासी खत्री टोला, चौक शहर कोतवाली और क्लास टीचर अभिषेक राय पुत्र हरेन्द्र निवासी कृष्णा बिहार गली ख्वाजा जहांपुर थाना कोतवाली जनपद मऊ को गिरफ्तार कर लिया। इन दोनों पर सिधारी थाने में छात्रा की मौत मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।

बताते चलें कि रानी की सराय थाना क्षेत्र की रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी श्रेया तिवारी सिधारी थाना क्षेत्र के हरवंशपुर स्थित चिल्ड्रेन गर्ल्स कालेज में 11वीं की छात्रा थी। बीते सोमवार को उसकी संदिग्धावस्था में विद्यालय के तीसरी मंजिल से गिर जाने से मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद कई घंटो तक परिजनों को सूचना नहीं दी गई और सूचना देने के पूर्व विद्यालय में उक्त स्थान को पानी आदि डाल कर साफ करा दिया गया। जहां गिरने से छात्रा की मौत हुई थी। इतना ही नहीं परिजनों को सूचना दिए बगैर ही उसे एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक भी ले जाया गया।

बाद में शव स्कूल के बाहर एक एंबुलेंस में रखवा कर खड़ा करा दिया। परिजनों ने विद्यालय प्रशासन पर सोमवार को ही कई गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में सिधारी थाने में प्रधानाचार्या व क्लास टीचर के खिलाफ हत्या का मुकदमा भी पंजीकृत कराया गया। दूसरे दिन मंगलवार को परिजना एसपी कार्यालय पहुंच कर मुलाकात कर विद्यालय प्रबंधक के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग किये थे।

इस पूरे मामले में आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य का कहना है। की 31 तारीख को चिल्ड्रन गर्ल्स कॉलेज में घटना घटित हुई थी जिसमें थाना सिधारी पर धारा 302 के अंतर्गत f.i.r. पंजीकृत इस f.i.r. में दोनों नामजद अभियुक्त चिल्ड्रन गर्ल स्कूल की प्रिंसिपल सोनम मिश्रा और क्लास टीचर अभिषेक राय इन दोनों को गिरफ्तार करके रिमांड के लिए जनपद न्यायालय भेजा जा रहा है। इस प्रकरण की विवेचना के लिए सीईओ सिटी के परीक्षण में SHO सिधारी और SHO महिला की एक टीम गठित की गई थी। उनके द्वारा पूरा साक्ष्य संकलन किया गया है। अभी तक के साक्ष्य संकलन के दौरान विद्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरा और उसके डीवीआर जप्त करते हुए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया गया है।विगत से 31 जुलाई को 12:00 बजे के बाद से छात्रा का प्रिंसिपल के कमरे में जाना बाहर आना कमरे के बाहर काफी देर तक खड़े रहना और लगभग 1:15 बजे के आसपास प्रिंसिपल के कमरे से शिरडी के रास्ते ऊपर जाते हुए तीसरी मंजिल पर जान प्रमाणित हुआ है। सीसीटीवी फुटेज में छात्रा का गिरने का भी वीडियो प्राप्त हुआ है। जिसको विवेचना में शामिल किया गया है। जिस जगह पर छात्रा गिरी थी जहां पर ब्लड की मौजूदगी थी लेकिन उस ब्लड को स्कूल के लोगों द्वारा वहां से साफ कर दिया गया था। जिससे स्पष्ट निकलता है कि पानी डाल के साफ करने का प्रयास किया गया है। यह साक्ष्य निकालने का अपराध है इसलिए धारा 201 आईपीसी समावेश इस विवेचना में किया गया है। प्रिंसिपल और क्लास टीचर को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *