आजमगढ़: नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में दो दिन पूर्व एलाउंसमेंट करने के बाद प्रशासन ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने के नाम पर तोड़फोड कर दी। प्रशासन की ओर से की गई तोड़फोड से आक्रोशित बाजार वासियों ने एसडीम सदर के खिलाफ धरने पर बैठ गए।
नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में 2 दिन पूर्व एलाउंसमेंट कराया गया की नाले से 2 फुट तक अतिक्रमण हटा लिया जाए। लेकिन एसडीएम सदर ज्ञान चंद गुप्ता, ईओ अभिमन्यु चौहान, थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह व नगर पंचायत की टीम द्वारा बुधवार को अतिक्रमण हटाया गया। जिसमें अतिक्रमण हटाने के नाम पर नियम के विरुद्ध किसी के यहां 5 फुट किसी के सात फुट तोड़ दिया गया।
जिसके विरोध में मिश्रा मार्केट के व्यवस्थापक हरिलाल मिश्रा नान्हूबाबा एवं मिश्रा मार्केट सहित सैकड़ों की संख्या में व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके गुरुवार को सुबह 7 बजे मिश्रा मार्केट के ठीक सामने सड़क पर धरने पर बैठ गए। जिससे चौक से आजमगढ़-गाजीपुर मार्ग को जोड़ने वाला रास्ता बंद हो गया। दुकानें बंद होने से राहगीरों तथा ग्राहकों को काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
नान्हू बाबा का आरोप है कि एसडीएम सदर मनमानी करते हुए अतिक्रमण को हटाया है और पूरे जहानागंज में कहीं भी पहले से चिन्हित नहीं किया गया कि आप लोग यहां तक अवैध निर्माण तोड़ लीजिए। इसी सब को लेकर हम लोग एसडीएम सदर के प्रति विरोध प्रदर्शन कर रहे है। एसडीएम साहब आएं अपना सीमांकन करते हुए दुकानदारों का जो भी नुकसान हुआ है उसकी भरपाई करें। लेकिन दिन में 11 बजे पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वार्ता के बाद वापस चली गई। समाचार लिखे जाने तक किसी भी अधिकारी का मौके पर अभी नहीं पहुंच सके। कड़ाके की धूप तपन में धरने प्रदर्शन पर व्यापारी अभी भी जमे हुए हैं।