आजमगढ़ : पुलिस अधीक्षक आजमगढ़, पुलिस अधीक्षक गोरखपुर रेलवे के निर्देशानुसार आगामी त्योहारों के दृष्टिगत और सांप्रदायिक व आतंकवादी गतिविधियों के ध्यान में रखते हुए मॉक ड्रिल किया गया। आपातकालीन स्थिति में क्या किया जाए। जिसमें जनपदीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, फॉरेंसिक टीम, जीआरपी पुलिस ने संयुक्त रुप से शामिल होकर अभ्यास किया। किसी भी आपदा से कैसे निपटा जाए। हर पहलू का मॉक ड्रिल किया गया ताकि भविष्य में अगर कोई ऐसी स्थिति आए तो उस पर अंकुश लगाया जा सके । इस मौके पर सीओ रेलवे, नगर कोतवाल डीके श्रीवास्तव सहित जीआरपी और पुलिस केआला अधिकारी गण मौजूद रहे।