आजमगढ़: सुप्रीम कोर्ट के एसटी और एससी रिजर्वेशन में क्रीमीलेयर और कोटा के अंदर कोटा लागू करने के फैसले के खिलाफ दलित संगठनों ने बुधवार को भारत बंद बुलाया है। सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उन्होंने विरोध जताते हुए केंद्र सरकार से इसे रद्द करने की मांग की है। वहीं भारत बंद के दौरान पूरे उत्तर प्रदेश में लोग सड़कों पर उतरकर फैसला पर विरोध जताया। इस दौरान आजमगढ़ में प्रदर्शन हिंसक भी हो गया। आजमगढ़ में तोड़फोड़ करने की घटनाएं भी सामने आई है।
आपको बता दे की आजमगढ़ जिले के मार्टिनगंज तहसील में भारत बंद के दौरान उस समय हालात तनावपूर्ण हो गए। जब प्रदर्शनकारियों ने बाजार में जमकर बवाल काटा बंद के समर्थन में जुटे प्रदर्शनकारियों ने जबरन दुकानों को बंद कराने की कोशिश की, जिसके विरोध में स्थानीय व्यापारियों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान मार्टिनगंज बाजार में बीजेपी नेता आनंद मटेरियल की विल्टिंग मटेरियल की दुकान पर लूटपाट और तोड़फोड़ की घटना की गई।
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन ने कई थानों की पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा। पुलिस ने पहुंचकर हालात को संभाला और लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हुई पत्थरबाजी भी हुईं। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से बड़ा हादसा टल गया और हालत को काबू में किया जा सका। फिलहाल, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने जनता से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और अफवाहों पर ध्यान न दें।