दीवानी न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का वार्षिक चुनाव हुआ संपन्न

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

दीवानी न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ का वार्षिक चुनाव शनिवार को संपन्न हुआ। अध्यक्ष पद पर रंजय कुमार तथा मंत्री पद पर अजीत कुमार श्रीवास्तव विजयी हुए।चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही उनके समर्थकों ने फूल मालाओं से लाद दिया।इस चुनाव को सम्पन्न कराने के लिए जिला जज संजीव शुक्ला ने विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट रामतीर्थ यादव को मुख्य चुनाव अधिकारी तथा प्रशासनिक अधिकारी दीप बहादुर, अशोक कुमार राजू व दुर्गेश श्रीवास्तव को सहायक निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया था।इस चुनाव में कुल 157 कर्मचारियों ने मतदान किया। अध्यक्ष पद पर रंजय कुमार को 90 मत मिले जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी संजीव कुमार यादव को 64 मत मिले। मंत्री पद पर अजीत कुमार श्रीवास्तव 101मत पाकर जीते जबकि उनके एकमात्र प्रतिद्वंद्वी राकेश कुमार तिवारी को 53 मत प्राप्त हुए। उपाध्यक्ष के दो पदों के लिए चुनाव हुए थे जिसके लिए तीन प्रत्याशी थे।जिस सुभाष चंद्र यादव वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा जयशंकर यादव को कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अलावा सहमंत्री पद पर नितेश कुमार, ऑडिटर पद पर इंद्र बहादुर सिंह तथा कोषाध्यक्ष पद पर लालमणि मौर्य निर्विरोध निर्वाचित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *