बाल सुरक्षा संगठन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम एवं बन्धुआ मजदूर से लोगों को मुक्त कराने के अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के कुशल निर्देशन में एवं नोडल अधिकारी एएचटी अपर पुलिस अधीक्षक यातायात महोदय व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के पर्यवेक्षण में थाना एन्टी ह्यूमन ट्रैफिकंग व श्रम विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जनपद आजमगढ़ में बाल भिक्षावृत्ति एवं बालश्रम उन्मूलन, मानव तस्करी, नशामुक्ति अभियान चलाया गया । अभियान के दौरान थाना क्षेत्र देवगांव के लालगंज स्थित आंगन ढाबा व थाना क्षेत्र गम्भीरपुर के सैनिक ढाबा , आंगन ढाबा और प्रहरी ढाबा का निरीक्षण किया गया , निरीक्षण के दौरान बालश्रम से सम्बन्धित कोई भी मामला प्रकाश में नही पाया गया । उपरोक्त प्रतिष्ठानो/ढाबों के मालिकों को हिदायत की गयी कि भविष्य में नाबालिग बच्चों से किसी भी प्रकार का बालश्रम ना कराये तथा अन्य विभिन्न स्थानो पर जागरूकता अभियान चलाकर आम जनमानस को जागरूक किया गया, जनता के लोगों को बालश्रम न कराने पर जोर दिया गया तथा इमरजेंसी सहायता हेतु शासन एवं प्रशासन द्वारा जारी टोल फ्री हेल्प लाइन नंम्बरों 108, 112, 1090, 1098,1076,181 आदि के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी । अभियान के दौरान सार्वजनिक स्थानों, होटल, रेस्टोरेंट, दुकानों, वर्कशाप आदि स्थानों पर बालश्रम न कराने से सम्बन्धित पोस्टर चस्पा कर लोगों को जागरुक किया गया ।
उक्त बालश्रम उन्मूलन अभियान में सम्मिलित अधिकारी कर्मचारीगण-
- विशाल श्रीवास्तव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ।
- रोहित प्रताप, श्रम प्रवर्तन अधिकारी आजमगढ़ ।
- अभय राज मिश्र, प्रभारी निरीक्षक थाना एएचटी आजमगढ़ ।
- का0 आशीष प्रताप सिंह, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
- म0का0 सुप्रिया पाल, थाना एएचटी आजमगढ़ ।
- क0आ0 अमरजीत, श्रम विभाग आजमगढ़ ।