गैर इरादतन हत्या में वांछित एक अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

मुखराम मौर्य पुत्र स्व0 गजाधर मौर्य निवासी ग्राम रौनापार थाना रौनापार जनपद आजमगढ़ द्वारा लिखित सूचना दी गयी की दिनांक 21.10.2023 को रात्रि करीब 8 बजे उसका लड़का अर्जुन मौर्य, पोता हर्श मौर्य पुत्र रामलखन मौर्य व आदित्य दुबे पुत्र नित्यानन्द दुबे व मनीष यादव पुत्र श्रीपति यादव चारो व्यक्ति मोटर साइकिल नं0 UP50AY7365 मोटर साइकिल पर सवार होकर आजमगढ़ से रौनापार जा रहे थे पटवध बिलरियागंज मे अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दिया गया जिसमे 108 एम्बुलेंस द्वारा घायलो को सदर अस्पताल आजमगढ़ लाया गया जहां डाक्टर द्वारा उसके लड़के अर्जुन की दुर्घटना मे मृत्यु हो जाना बताया गया जिसके आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 372/23 धारा 279/337/338/304ए भा0द0वि0 थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया । जिसमे आज दिनांक 23.10.2023 को मुखबिर खास व क्षेत्र के लोगो से घटना कारित करने वाले वाहन (जीप) व वाहन चालक मनोज राय पुत्र कपिल देव राय निवासी ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ का नाम प्रकाश मे आया । (एक मोटर साइकिल पर 4 लोग थे जिसमे से 3 की मृत्यु हो गयी है व 1 का हास्पिटल मे इलाज चल रहा है ।)
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक 23.10.2023 को उ0नि0 अनूप पाण्डेय थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ मय फोर्स के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित अभियुक्त चालक मनोज राय पुत्र कपिल देव राय निवासी ग्राम श्रीनगर सियरहा थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ को श्रीनगर सियरहा अण्डर पास से जीप उपरोक्त को चालक सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक 21.10.2023 को रात्रि एक्सीडेन्ट के बारे मे पूछने पर घटना कारित करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बता रहा है कि साहब मुझसे एक्सीडेन्ट हो गया था मेरी गाड़ी काफी तेज थी अचानक अनियंत्रित होने से मोटर साइकिल से टक्कर हो गयी थी । अन्य वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *