मतदाता जागरूकता, रैली, चौपाल के कार्यक्रम

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद के समस्त तहसीलों/विकास खण्डों में (स्वीप) मतदाता जागरूकता, रैली, चौपाल के कार्यक्रम समस्त उप जिलाधिकारियों द्वारा आयोजित किया जा रहे हैं। ऐसे पोलिंग स्टेशन जहां पर पिछले निर्वाचन में वोटिंग 50 प्रतिशत से कम रहा है, वहां पर विशेष फोकस करते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने हेतु कार्यक्रम के माध्यम से लोगों से अपील किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज लोकसभा क्षेत्र 69-आजमगढ़/344 गोपालपुर विधानसभा के बूथ संख्या 289 प्रा0वि0 विन्दवल व बूथ संख्या 292 प्रा0वि0 जैराजपुर के विधानसभा/लोक सभा में सबसे कम मतदाता के दृष्टिगत चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए जागरूक किया गया। मतदाताओं को बूथ पर पहुंचाने हेतु 10 व्यक्तियों की बुलावा टोली तैयार की गई और उन्हें निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन 25 मई 2024 को घर-घर जाकर मतदाताओं को मतदान के लिए बूथ पर लाना सुनिश्चित किया जायेगा। लोकसभा 68-लालगंज/343 अतरौलिया विधानसभा के बूथ संख्या 312 प्राथमिक पाठशाला चकरजई में विधानसभा/लोकसभा में सबसे कम मतदान की दृष्टिगत चौपाल लगाकर मतदाताओं को अधिक से अधिक मतदान के लिए प्रेरित किया गया। विधानसभा क्षेत्र 352-मेंहनगर में मतदेय स्थल संख्या 103, 104 पर चुनाव चौपाल/ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पल्हना ब्लॉक लोकसभा क्षेत्र 68 लालगंज तथा विधानसभा 351-लालगंज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली तथा विद्यालयों में बच्चों के माध्यम से अभिभावकों को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *