हारे का सहारा भगवान श्री कृष्ण के कलयुगी अवतार, लखदातार, शीश के दानी कहे जाने वाले श्री खाटू श्याम बाबा की आज निशान यात्रा बड़े ही धूमधाम से बाजे गाजे के साथ कटरा स्थित मारवाड़ी धर्मशाला से निकाली गई
नगर के मध्य स्थित मारवाड़ी धर्मशाला में सर्वप्रथम भक्तों ने ध्वज पूजन किया बाबा की ज्योत वी प्रसाद लेने के साथ अपने-अपने निशाने को लेकर धर्मशाला से निकले। यात्रा में सबसे आगे श्याम प्रभु की मनोरम झांकी एक सुसज्जित वाहन पर सजाई गई थी। आरती पूजन के साथ निशान यात्रा आरंभ हुई। डीजे पर एक से एक श्याम बाबा के भजन पर भक्तगण झूमते नाश्ते निशान लिए नंगे पैर चल रहे थे। जैसे ही डीजे पर होली के गीत बजाने शुरू हुए पूरा वातावरण होली में हो गया। भक्तगण एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाने लगे वहीं महिलाएं हो या बच्चे सभी होली के रंग में पूरी तरह डूब गए। जगह-जगह भक्तगण अपने घरों की छतों से यात्रा पर पुष्पों की बारिस कर रहे थें ऐसा लग रहा था पूरा वातावरण होली मय हो गया हो। होली आई होली “आई होली आई रे रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते कान्हा संग नंदलाल खेलते” की धुन पर नगर की सड़क अभी गुलाल से पट गई। मुख्य चौक पर जैसे ही निशान यात्रा पहुंची पहले से ही यात्रा का स्वागत करने के लिए सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ मौजूद थे उन्होंने सभी भक्तों का स्वागत किया तथा भक्तों के साथ होली के गीत पर ठुमके भी लगाते हुए यात्रा में शामिल हो गए। श्याम प्रेमियों द्वारा नगर के विभिन्न जगहों पर मिष्ठान जलपान व शीतल पेय की व्यवस्था की गई थी। निशान यात्रा मारवाड़ी धर्म से निकलने के बाद पुरानी सब्जी मंडी, जमा मस्जिद, पुरानी कोतवाली, चौक, मातवरगंज, बड़ा देव, कोतवाली होते हुए बिन्नानी गार्डन पहुंची जहां भक्तों ने अपने-अपने निशाने को मंदिर में रखा ,श्याम बाबा की आरती के उपरांत यात्रा को विराम दिया गया।
मंडल के मंत्री परितोष रुंगटा बंटी जी ने बताया कि कल 18 मार्च को भक्तगण अपने-अपने निशाने के साथ ट्रेन व निजी वाहन से राजस्थान खाटू धाम के लिए प्रस्थान करेंगे जहां सर्वप्रथम रींगस पहुंचकर पुनः अपने-अपने निशान को लेकर 18 किलोमीटर की पैदल यात्रा तय कर खाटू बाबा श्याम मंदिर पहुंचेंगे जहां वह निशाने को बाबा को अर्पित कर यात्रा को विराम देंगे।
यात्रा में मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष शोभित अडूकिया, सौरभ डालमिया, अभिषेक खंडेलिया, अजय खंडेलिया, विष्णु रुंगटा, नीरज गोयंका, अंशु गोयल, गौरव अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल, संपत शर्मा, कन्हैया शर्मा, हिमांशु अग्रवाल के साथ-साथ सैकड़ो भक्तगण मौजूद रहे