वेदान्ता इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया ऋतुओ के ऋतुराज वसंत ऋतुवोत्सव
आज वेदान्ता इंटरनेशनल में बसंत पंचमी के अवसर पर सुबह की प्रार्थना सभा मे बच्चों ने विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही माँ वीणावादिनी का विधिवत पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सभी बच्चे पीले पीले रंग में बहुत ही आकर्षक और मनमोहक लग रहे थे। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुवे प्रकाण्ड विद्वान पुष्पेन्द्र मिश्रा ने माँ सरस्वती का मंत्रोच्चार कर हवन पूजन किया उसके बाद बच्चों ने माँ सरस्वती से बुद्धि और ज्ञान स्वरूप आशीर्वाद मांगा। कार्यक्रम के बाद सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया। बसंत पंचमी के महत्व को बताते हुवे प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने कहा कि ऋतुवे छः प्रकार के होते हैं जिसमें मुख्य रूप से वर्षा, शरद, ग्रीष्म, हेमंत, शिशिर और वसंत ऋतु होता है। वसंत ऋतु आते ही सभी पुष्प और पौधे खिल उठते हैं, पशु और पक्षी चहचहाने लगते हैं इसके साथ ही सभी नर और नारी प्रसन्नचित और खुशहाल हो जाते हैं। माँ सरस्वती को पीले रंग बहुत ही पसन्द हैं जो कि खुशहाली व समृद्धि का प्रतीक होता है। कार्यक्रम को मुख्य रूप से आरती सिंह, कुमकुम दुबे, नीलम चौहान, दामिनी सिंह और सोनम सिंह का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम के अन्त में प्रबंध निदेशक शिव गोविंद सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद व आभार ब्यक्त किया।