आजमगढ़: जिलाधिकारी के मार्ग निर्देशन में जिला प्रोबेशन अधिकारी हेमन्त सिंह ने बताया है कि फेज-4 के अन्तर्गत दिनांक 07 नवम्बर 2023 से 14 नवम्बर 2023 तक बाल अधिकार सप्ताह एवं दुर्गा मेगा सेफ्ट वर्कशाप के अन्तर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके दृष्टिगत आज सेन्ट मैरी पब्लिक स्कूल जमालपुर, डुगडुगवा, आजमगढ़ में वन स्टाप सेन्टर मैनेजर सरिता पाल द्वारा बाल अधिकार सप्ताह एवं दुर्गा मेगा सेफ्ट वर्कशाप के अन्तर्गत जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कराया गया।
इस अवसर पर वन स्टाप सेन्टर मैनेजर सरिता पाल ने बताया कि कि बेटा/बेटी में भेदभाव न करें, दोनों को समान शिक्षा दें, जिससे बेटियां भी अपने पैरों पर खड़ा होकर परिवार, समाज एवं देश का नाम रोशन करें। उन्होने यह भी कहा कि जहां भी महिलाओं का समाज में उत्पीड़न हो, उसका कड़ा विरोध करें। उन्होने बताया कि कन्या सुमंगला योजना के अन्तर्गत सरकार द्वारा 06 चरणों में आर्थिक मदद उपलब्ध करायी जाती है। इस योजना से बाल विवाह, लिंग भेदभाव जैसी कुप्रथा का भी अंत होगा। उन्होने बताया कि प्रथम चरण में बच्ची के जन्म के समय 2000 रू0, द्वितीय चरण में एक साल का टीकाकरण होने के बाद 1000 रू0, तृतीय चरण में पहली कक्षा में प्रवेश पर 2000 रू0, चतुर्थ चरण में कक्षा 6 में प्रवेश करने पर 2000 रू0, पांचवें चरण में कक्षा 9 में प्रवेश करने पर 3000 रू0 एवं छठवें चरण में स्नातक या 02 साल का कोई डिप्लोमा कोर्स करने पर 5000 रू0, इस प्रकार कुल 15000 रू0 का लाभ इस योजनान्तर्गत दिया जाता है।
इसी के साथ ही उन्होने महिलाओं की सुरक्षा के दृष्टिगत हेल्पलाइन नम्बर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112 पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098 चाइल्ड लाइन, 102 स्वास्थ्य सेवाएं एवं 108 एम्बूलेंस सेवाएं, के बारे में बताया।
इस अवसर पर जिला समन्वयक श्रीमती अन्नू सिंह, पैरामेडिकल स्टाप नर्स श्रीमती पिंकी सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक एवं अध्यापिकाएं व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।