समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के फाउंडर मेंबर स्वर्गीय तहसीलदार पांडे जी की 11वीं पुण्यतिथि उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर मनाई गई श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने स्वर्गीय पांडे जी के कार्यप्रणाली एवं उनके चरित्र की चर्चा करते हुए कहा कि जब कोई दलित गरीब मजलूम जिले के सुदूर इलाकों से जिला मुख्यालय अपने किसी कार्य बस आता था और उसे कोई विधायक या सांसद जब नहीं मिल पाता था तो उसके मन में सीधे एक ही नाम आता था और वह नाम था तहसीलदार पांडे का, और पांडे जी उस फरियादी की फरियाद को उच्च अधिकारियों तक पहुंचने में भी अपनी कोई कोर कसर नहीं छोड़ते थे।
इसी क्रम में अतरौलिया के विधायक संग्राम यादव ने कहा कि स्वर्गीय पांडे जी छात्र राजनीति से निकलकर के सक्रिय राजनीति में आए थे उन्होंने जिले की तमाम कालेजों पर कई छात्रसंघ अध्यक्ष दिए। वह जितने अच्छे नेता थे उतने अच्छे ही व्यक्तित्व के मालिक थे, हमें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।
इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि स्वर्गीय पांडे जी का साथ और संबंध बहुत ही पुराना रहा है वह भले पैदा ब्राह्मण समाज में हुए परंतु उनकी सोच सदैव गरीब, मजलूम, पिछड़े, और दलितों के हितों को लेकर संघर्ष करने की ही रही। वह शुरू से ही जाति विरोधी विचारधारा के थे। वह जाति तोड़ो आंदोलन के अगुआ थे।
श्रद्धांजलि सभा में स्वर्गीय पांडे जी के भाई प्रेम नारायण प्रेमी जी ने भी कविता पाठ कर उनकी स्मृतियों को याद किया।
पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव पूर्व विधायक रामजग, विधायक पूजा सरोज, श्री राम प्यारे यादव,चेयरमैन सरफराज आलम ने भी श्रद्धांजलि सभा में संबोधन कर स्वर्गीय पांडे जी पावन स्मृतियों को नमन किया।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से अनिल कुमार पांडे, महंत दुर्गेश तिवारी, करुणा कांत मौर्य, जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह, अजीत राव, अशोक यादव प्रवक्ता,वीरेंद्र यादव, शना परवीन,गुड्डी देवी,सिंगारी गौतम, शशि कला सिंह, पप्पू यादव महाप्रधान, आशीर्वाद यादव महाप्रधान, रामनयन यादव, कमलेश यादव ,संतलाल विश्वकर्मा,राजेश यादव, राजनरायण यादव,डॉक्टर हरिराम यादव,वस्सुद्दीन वस्सू आदि लोग थे