आजमगढ़ :अपंग विकास यादव पुत्र खरपतू यादव ग्राम रायपुर काजिम अली थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर सीओ की रिपोर्ट के बाद फर्जी वसीयत और कागजात के आधार पर विकास की जायजाद हड़पने वाले आरोपी ग्राम प्रधान सहित 6 लोगों पर विभिन्न धाराओं के तहत मेहनगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रही है।शिकायतकर्ता का आरोप है विपक्षी लोग अपराधी किस्म के हैं और उनसे जान का खतरा है |
खबर के मुताबिक शिकायतकर्ता अपंग विकास यादव पुत्र खरपतू यादव ग्राम रायपुर काजिम अली थाना मेहनगर जिला आजमगढ़ के रहने वाले है।उनके पिता खरपतु यादव की 16 नवम्बर 2019 में मौत हो गयी थी।उनका कहना है कि पिता की मौत के बाद वे काफी सदमे में थे।जब कुछ ठीक हुए तो वे पिता की जायजाद अपने नाम कराने के लिए परिवार की नकल लेने सेक्रेटरी के पास गए तो पता चला कि उसी गांव के रहने वाले वंशराज यादव भी तुम्हारे पिता की एक वसीयत दिखाकर परिवार की नकल मांग रहे थे।जब वकील के द्वारा विकास ने तहसील में पता किया तो पता चला कि वंशराज ने फर्जी वसीयत ,परिवार की नक़्क़ल और मृत्यु प्रमाणपत्र लगाकर नायब तहसीलदार मेहनगर के यहाँ अपना नाम चढ़ाने की अपील की थी।2 फरवरी 2022 नायब तहसीलदार ने निरस्त कर दिया था।
शिकायतकर्ता विकास यादव ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर न्याय की गुहार लगाई ।पुलिस अधीक्षक ने मेहनगर सीओ को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया।सीओ ने जांच में पाया कि वसीयत और सारे कागजात फर्जी है।सीओ की रिपोर्ट आने के बाद पुलिस अधीक्षक ने मेहनगर पुलिस को फरियादी का बयान लेकर मामला दर्ज करने का आदेश दिया।मेहनगर पुलिस ने अपंग विकास यादव की शिकायत पर वंशराज यादव,संजय यादव,धनंजय यादव,राहुल यादव,अंकित कमलेश मौर्य तथा अन्य पर धारा 34,419,420,467,468,471,452,504,506 तथा 120 B के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।बताया जाता है कि वंशराज परिवार आपराधिक किस्म के है और राहुल ग्राम प्रधान है जो अपनी पहुच का नाजायज फायदा उठाकर बार बार जान से मारने की धमकियां दे रहा है।शिकायतकर्ता ने पुलिस प्रशासन से अपने जान माल की सुरक्षा की मांग की है।