डी ए वी पी जी कॉलेज के यू जी सी सभागार में सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य वक्ता प्रो0 सौम्य सेनगुप्त ने कहा कि जीवन अनमोल है और इस अनमोल जीवन की रक्षा के लिए हमे न केवल स्वयं यातायात के नियमों का पालन करना होगा अपितु दूसरों को भी इसके लिए निरन्तर जागरूक करना होगा।हेलमेट,सीट बेल्ट के प्रयोग के साथ वाहन चलाते समय मोबाइल का कतई प्रयोग नहीं करना चाहिए।
संगोष्ठी को डॉ अमित सिंह, डॉ दुर्गेश सिंह,डॉ दिनेश कुमार तिवारी,प्रो0 जगदम्बा दुबे आदि ने संबोधित करते हुए सड़क सुरक्षा के प्रति सभी को आगाह किया।
प्रो0 राकेश यादव ने सभी के प्रति आभार ज्ञापन किया और एन सी सी अधिकारी डॉ पंकज सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया।
संगोष्ठी में एन सी सी,रोवर्स/रेंजर्स के अलावा अन्य छात्र/छात्राओं के साथ अध्यापकों में प्राक्टर डॉ धर्मेंद्र यादव,डर सुभाष कुमार,डॉ नुरुल अज़ीज़,डॉ शैलेन्द्र कुमार, वरिष्ठ कार्यालय सहायक श्री आशुतोष कुमार आदि सक्रिय रूप से उपस्थित थे।
डॉ पंकज सिंह
सह्युक्त एन सी सी अधिकारी
3/99 यू पी बटालियन एन सी सी
डी ए वी पी जी कॉलेज
आज़मगढ़।