जिलाधिकारी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन (ग्रामीण) की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमगढ़; जिलाधिकारी द्वारा एलसी इन्फ्रा, जीए बाबा, सुधाकरन इन्फ्रा, एसआईईपीएल, विक्रान्त इंजीनियरिंग, ईको प्रोजेक्शन के फेज-5 के कार्यां की प्रगति की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान ट्यूबवेल, पम्पहाउस, डिस्ट्रीब्यूशन लाइन, एफएचटीसी, बाउण्ड्रीवाल एवं ओवरहेड टैंक को डीपीआर के स्वीकृति के उपरान्त निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष खराब प्रगति पाये जाने पर जिलाधिकारी ने संबंधित एजेन्सी के प्रतिनिधि को निर्देश दिये कि उपरोक्त कार्यां को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इसी के साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दिये कि एजेन्सी के उक्त कार्यां से संबंधित जो भी शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, उसका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने समस्त एजेन्सी के प्रतिनिधियों को निर्देश दिये कि जिन साइटों पर कार्य प्रारम्भ है, उन प्रत्येक साइटों पर कार्यां से संबंधित साइट इंफार्मेशन बोर्ड लगाना सुनिश्चित करें। डिस्ट्रीब्यूशन लाइन आदि अन्य कार्यां हेतु आवश्यक हो तभी रोड की कटिंग करें एवं रोड कटिंग करते समय बैरियर अवश्य लगा लें तथा कार्य समाप्ति के उपरान्त तुरन्त कटे हुए सड़कों की मरम्मत का कार्य करा लें।
जिलाधिकारी ने समस्त एजेन्सी के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि एफएचटीसी से संबंधित जो भी कार्य किये जा रहे हैं, उससे संबंधित फेजवाइज, पूर्व माह एवं वर्तमान माह से संबंधित साप्ताहिक रिपोर्ट एवं विगत माह से पूर्व के माह का मासिक रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी द्वारा महक सोशल वेलफेयर सोसायटी, निर्धन कल्याण समिति को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत टोटी कनेक्शन लेने के लिए प्रेरित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *