आजमगढ़: जिलाधिकारी ने महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमबांध, आजमगढ़ में चल रहे प्रशासनिक भवन एवं अकेडमी ब्लॉक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दशा में निर्माण कार्य को निर्धारित समय में पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर एवं फर्स्ट फ्लोर को 15 जून तक प्रत्येक दशा में पूर्ण कर हैंडओवर करना सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जो भी जिम्मेदार होगा, उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी न्यायिक सदर श्री जल राजेंद्र चौधरी, पीडब्ल्यूडी एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।