आजमगढ़: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने मण्डल के जनपदों में 50 लाख एवं उससे अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि जिन परियोजनाओं का कार्य अन्तिम चरण में है उसे तत्काल पूरा कराते हुए हैण्डओवर की कार्यवाही करें। उन्होंने मंगलवार को अपने कार्यालय सभागार में आयोजित उक्त बैठक में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा तीनों जनपदों में कराये जा रहे कार्यां की समीक्षा के दौरान पाया कि जनपद मऊ के नेमडांड़ में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य वर्ष 2017 का है, परन्तु पुराने भवन को नहीं हटाये जाने के कारण अब तक नये भवन का निर्माण प्रारम्भ नहीं किया गया है। मण्डालयुक्त श्री चौहान ने इस स्थिति पर असन्तोष व्यक्त करते हुए अपर निदेशक, स्वास्थ्य को तत्काल अग्रेतर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। बिना पूर्व अनुमति प्राप्त किए संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा के बैठक से अनुपस्थित रहने पर मण्डलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए उनका एक दिन वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि जनपद आजमगढ़ एवं बलिया के कतिपय थानों में बैरक एवं विवेचना कक्षों का निर्माण कार्यवाही आगामी माह तक हर हालत पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं हेतु बजट विलम्ब से प्राप्त हुआ है उन परियोजओं का कार्य तत्काल प्रारम्भ कराया जाय तथा जो धनाभाव से कार्य बाधित हैं उस पर विशेष ध्यान देते हुए बजट आवंटन की कार्यवाही शीघ्र कराई जाय। मण्डालयुक्त श्री चौहान ने जनपद आजमगढ़ के फूलपुर में 100 शैय्या हास्पीटल को आगामी माह के अन्त तक हर हाल में पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया। नगर पालिका परिषद बलिया के अन्तर्गत कई परियोजनाओं के लिए भूमि की अनुपलब्धता के सम्बन्ध में अवगत कराये जाने पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि जिलाधिकारी से तत्काल सम्पर्क कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाय। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के सभी खण्डों द्वारा कराये जा रहे सड़क निर्माण की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि बरसात के कारण बाधित कार्यों पर विशेष ध्यान दें तथा बरसात बाद उसे समय सीमा के अन्दर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें।