होली का पर्व – रंगो का पर्व विश्व में पूरे हर्ष एव उल्लास के साथ मनाया जाता है । जैसे मथुरा में भगवान श्रीं कृष्ण संग होली या अयोध्या में प्रभु श्री राम संग होली बड़ी धूम धाम के साथ मनायी जाती है । उसी प्रकार सुदीक्षा नई राह फाउंडेशन के द्वारा होली का यह सुंदर पर्व बच्चो के संग मनाया गया साथ ही सारे बच्चों में गुजिया गुलाल बांटे गए एवं जिन बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी उन बच्चों को पुरस्कार भी अतिथियों द्वारा दिया गया। होली समारोह में शहर के कई अतिथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें पूनम तिवारी सुमन सिंह अमित लता सिंह पूजा सिंह शिखा पांडे शानवी अंकित सिंह अवनीश उपाध्याय उपस्थित रहे।
हर साल एनजीओ यह रंगो का पर्व बच्चो संग मानते हैं। आपकी अपनी एनजीओ है जो दिन रात मानवता की सेवा पुरी शिद्दत से करती आ रही है । आपको बता दे यह संस्था पिछले कई वर्षों से शिक्षा से वंचित बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने का कार्य आजमगढ़ के गौरी शंकर घाट पर करती आ रही है। संस्था की सचिव साक्षी पांडे ने सभी को होली की शुभकामनाएं दी साथी साथ अन्य सदस्यों ने बच्चों को होली के पावन पर्व के बारे में जानकारी दें। कार्यक्रम में संस्था के सदस्य हर्ष जयसवाल अंशुमन राय सारिका दुबे आदित्य चौधरी जलज कृष्णा चौधरी श्रद्धा पल्लवी स्मिता उपाध्याय शरमीन आलोक सुधा पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।