आजमगढ़: नवरात्र शुरु होते ही देवी मंदिरों पर सुबह से भक्तों की गहमागहमी रही। नवरात्र का आगमन यानि माँ का आगमन। साक्षात जगत जननी के आगमन को लेकर लोग भक्तिभाव से खिल उठे हैं, आज रविवार से शारदीय नवरात्र शुरू हुआ। जिसे देखते हुए भक्ति के रंग में जनपद रंगा नज़र आया। एक तरफ घर आँगन को शुद्ध करने के लिए घरों में जहां कलश स्थापित हो रहे हैं तो वहीं मंदिरों में भी माँ के दरबार में भारी भीड़ उमड़ी।
जनपद आजमगढ़ में चौक स्थित दक्षिणमुखी देवी के मंदिर में विशेष भीड़ रहती है। जहाँ रंग बिरंगे विद्युत झालरों से अलग ही रुप दिया जाता है, जिससे दृश्य मनोहारी हो जाता है। श्रद्धालु कतारों में दर्शन पूजन को लोग इंतज़ार करते रहे, वह अपने परिवार की सुख समृद्धि व अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं। यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों के मंदिरों में भी रहता है। प्रथम दिन भक्तों ने माँ शैलपुत्री रूप की अराधना की।