आजमगढ़: जिले के लोहरा गांव के रहने वाले युवक ने बनाई सोलर से चलने वाली 7 सीटर बाइक बनाई है। वैसे तो आप ने इलेक्ट्रिक बाइक, इलेक्ट्रिक स्कूटी और कार, बस के बारे में सुना होगा और देखा होगा सवारी भी की होगी।
लेकिन आजमगढ़ जिले के युवा ने ऐसा कमाल किया है कि लोगो के होश उड़ गये। जिले के एक छोटे से गांव लोहरा का रहने वाला असद अब्दुल्लाह इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। उसने एक ऐसी बाइक का निर्माण कर दिया। जो आज के समय में सही साबित होगी। कारण कि इस बाइक में न बिजली का खर्च और न ही पेट्रोल की चिंता, हांला कि असद ने इस बाइक को अपडेट भी किया है।
आप को बता दे की यदि आप इस बाइक पर बैठकर सवारी कर रहे है। तो अपने आप सोलर से यह चार्ज होता रहेगा। इतना हीं नहीं इस बाइक पर ड्राइवर को लेकर कुल सात लोग एक साथ बैठ सकते है। मीडिया से बातचीत में असद अब्दुल्लाह ने बताया कि इससे पहले वह इलेक्ट्रिक सात सीटर साइकिल भी बना चुका है। सोलर बाइक की बात करे तो वह एक बार चार्ज होने पर 100 किलोमीटर से ज्यादा चलती है।
असद ने बताया कि वह पहली बार सोलर बाइक को लेकर मुम्बई जा रहा है। अपडेट व एप्रुवल के लिए असद ने बताया कि वह केटीएम की स्पोर्ट्स बाइक भी बना चुका है। जो 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड से चलती है। असद अब्दुल्लाह की मेहनत कितना रंग लायेगी ये आने वाला समय ही बनायेगा, फिलहाल सोलर बाइक को देखने के लिए लोगो की भीड़ उमड़ रही है।