महात्मा गांधी जी की जयन्ती के शुभ-अवसर पर रेस प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमग: खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में महात्मा गांधी जी की जयन्ती के शुभ-अवसर पर प्रातः 09ः10 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम, आजमगढ़ में स्टेडियम परिसर में 10 किमी0 पुरूष वर्ग एवं 05 किमी0 महिला वर्ग में वाक रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में 50 खिलाड़ी एवं महिला वर्ग में 20 खिलाड़ियों सहित कुल 70 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ए0के0 पाण्डेय द्वारा महात्मा गांधी जी एवं स्व0 लालबहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया। उसके बाद 09ः00 बजे राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अपने उद्बोधन में महात्मा गांधी जी के जीवन संघर्ष एवं उनकी देश सेवा तथा उनके मूल्यों के बारे में प्रकाश डाला गया।
महात्मा गांधी जी की जयंती पर आयोजित वाक रेस प्रतियोगिता में पुरूष वर्ग में मृतुन्जय निषाद प्रथम, लवकुश गुप्ता द्वितीय, साहब यादव तृतीय, शिवा यादव चौथा, उत्कर्ष यादव पाचवॉ, एवं सूरज निषाद ने छठवां स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में महिला वर्ग में सुरभि चौहान प्रथम, खुशबू कुमारी द्वितीय, दीपा चौहान तृतीय, नेहा यादव चौथा, खुशबु सोनकर पाचवॉ एवं ऑचल ने छठवां स्थान प्राप्त किया।
प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ए0के0 पाण्डेय द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का संचालन एथलेटिक्स प्रशिक्षक मिथिलेश यादव द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से समस्त प्रशिक्षक माया प्रसाद राय, सचिव/कबड्डी प्रशिक्षक, आजमगढ़, भूपेन्द्र वीर सिंह, अरविन्द कन्नौजिया, विष्णुलाल, मो0 इरफान, गोविन्द यादव, करन श्रीवास्तव, शोएब अहमद, एवं कार्यालय स्टाफ लालचन्द चौहान, रितेश श्रीवास्तव, अबु सैफ एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *