गांधी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी ने माल्यार्पण कर, सफाई अभियान का किया शुभारम्भ

Azamgarh | आजमगढ़ Uttar Pradesh | उत्तर प्रदेश

आजमगढ़: “स्वच्छता ही सेवा है” कार्यक्रम के अन्तर्गत आज रैदोपुर तिराहे पर स्थित गांधी जी की प्रतिमा पर जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने माल्यार्पण कर सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि 02 अक्टूबर को महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती है, उसके उपलक्ष्य में आज उनको स्वच्छता की श्रद्धांजलि देने के लिए मलिन बस्ती एवं आस-पास के मोहल्ले के गलियों में स्वच्छता का कार्यक्रम चलाया गया। इसके माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। जिलाधिकारी ने सभी लोगों से अपील किया कि इस अभियान के साथ ही प्रतिदिन अपने आस-पास की साफ-सफाई करते रहें, जिससे आपके आस-पास सफाई रहेगी, तो आप भी स्वच्छ रहेंगे।
इसी के साथ ही मा0 सांसद दिनेश लाल यादव एवं जिलाधिकारी द्वारा रैदोपुर मलिन बस्ती एवं आस-पास के मोहल्ले की गलियों में अभियान चलाकर साफ-सफाई की गयी। इस अभियान में जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों व आस पास के लोगों तथा विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सहयोग कर अभियान को सफल बनाया गया। इस अवसर पर मा0 सांसद एवं जिलाधिकारी द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर हुनर संस्थान के बच्चों द्वारा “स्वच्छता ही सेवा है” के सम्बन्ध में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी।
इसी के साथ ही अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा द्वारा कलेक्ट्रेट के अधिकारियों/कर्मचारियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर की सफाई की गयी। जिला सूचना अधिकारी द्वारा अपने कर्मचारियों के साथ जिला सूचना कार्यालय की सफाई की गयी।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री आजाद भगत सिंह, एसडीएम सदर श्री ज्ञानचन्द गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री मनोज कुमार मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, ईओ नगर पालिका आजमगढ़ सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी एवं आम जनमानस उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *