Report Annup By Tanweer Abbasi
आजमगढ़ शहर के रैदोपुर स्थित राज ललित नेत्रालय एवं हॉस्पिटल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजकुमार सिंह, उनकी धर्मपत्नी वरिष्ठ समाजसेवी, इनरव्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष एवं वर्तमान कोषाध्यक्ष वंदना सिंह को कजाकिस्तान के अल्माटी मेंआयोजित समारोह में दैनिक जागरण अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया गया।
डॉक्टर राजकुमार सिंह की प्रारंभिक शिक्षा ग्राम खतीरपुर, पोस्ट सराय गोविंद थाना शादियाबाद, जिला गाजीपुर में हुई। स्नातक एवं एमबीबीएस, एमएस बनारस बीएचयू से उपाधि प्राप्त की। उसके बाद 1992 में आजमगढ़ जिला अस्पताल में नेत्र सर्जन के रूप में 13 वर्ष कर्तव्य एवं निष्ठा के साथ कार्य किये। बलिया में ट्रांसफर होकर 15 वर्ष नेत्र सर्जन एवं एडिशनल सीएमओ पद पर कार्य किए। सर्विस के अंतिम दौर में 3 वर्ष संत कबीर नगर में एडिशनल सीएमओ के पद पर रहते हुए सेवानिवृत हुए। उन्होंने अपने कार्यकाल में सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य किया। कभी भी किसी लालच या दबाव में कार्य नहीं किया।
सेवानिवृत्ति के उपरांत आजमगढ़ के रैदोपुर में सभी सुविधाओं से युक्त राज ललित नेत्रालय का निर्माण कराया। आसपास जिले के मरीज आकर इलाज करा कर सही एवं संतुष्ट होकर घर जा रहे हैं। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं आयुष्मान कार्ड से गरीबों को लाभ मिल रहा है। प्रतिदिन सैकड़ो मरीज जहां ठीक हो रहे हैं. वहीं 25 से अधिक प्रतिदिन ऑपरेशन हो रहे हैं. जिससे उनके आंख की रोशनी अच्छी हो रही है। इनरव्हील क्लब की कोषाध्यक्ष वंदना सिंह हमेशा महिलाओं एवं गरीबों के मदद के लिए तैयार रहती है।
डॉ. राजकुमार सिंह के बड़े पुत्र डा. अंकित राज सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ पद पर आजमगढ़ पीजीआई में सेवा दे रहे हैं। उनकी पत्नी डा. अभिनवा सिंह डायग्नोस्टिक सेंटर में वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट है। छोटे पुत्र डा. उत्कर्ष राज सिंह एमबीबीएस उपरांत एम एस ऑर्थो से कर रहे हैं।